Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर जेठालाल संग बबीता ने लगाए जमकर ठुमके, देखें वीडियो

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां जेठा लाल (Dilip Joshi) बबिता (Munmun Dutta) 'मैंने तुझको देखा' गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं।

440

टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को 11 साल हो गए हैं ऑन एयर हुए। इतने सालो बाद भी यह शो आज दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। वहीं शो के कलाकार भी लोगों को हंसाने के लिए खूब मेहनत करते हैं। शो में ख़ास कर जेठा लाल (Dilip Joshi) की बबीता (MUNMUN DUTTA) पर फिदा होने वाली अदा हर किसी का हंसने के लिए मजबूर करती हैं।

Advertisement

हाल ही में शो का एक वीडियो सामने आया है जहां बबीता और जेठालाल एक साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल यह एक डांस रिहर्सल वीडियो है जिसे मुनमुन दत्ता ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो ‘तारक मेहता..’ के सेट का है जहां डांस प्रैक्टिस चल रही है। बबीता और जेठालाल के साथ मिस्टर अय्यर भी इस डांस प्रैक्टिस के दौरान दिखाई दे रहे हैं। यहां गोलमाल अगेन के गाने ‘मैंने तुझको देखा’ पर डांस प्रैक्टिस चल रही है।

वीडियो में मिस्टर अय्यर रेड और जेठालाल ब्राउन कलर की जैकेट में नज़र आ रहे हैं। तो वहीं बबीता ब्लैक कलर की ड्रेस में कयामत ढ़ा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही मुनमुन ने कैप्शन में लिखा है “हाल ही के गाने की शूटिंग का बिहाइंड द सीन” नीचे देखें वीडियो।

बता दें कि हाल ही में ख़बर आई थी की शो में दया बेन यानी दिशा वकानी की वापसी हो सकती है। खैर ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा कि शो में दिशा की वापसी होती है या नहीं। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।

[यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को हुए 11 साल, मुनमुन दत्ता ने शेयर की जश्न की तस्वीरें]

 

Advertisement