Advertisement
‘तानाजी’ से अजय और सैफ के दमदार लुक आए सामने, तस्वीरें देखते रह जाएंगे आप
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) अब पीरियड ड्रामा फिल्म तानाजी (Tanhaji) मे नज़र आने वाले हैं। घोषणा से ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच बेहद उत्साह है। अब अजय देवगन और सैफ अली खान (Saif ali khan ) के लुक सामने आ गए हैं। जिससे फैंस का जोश दुगना होने वाला है।

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) अब पीरियड ड्रामा फिल्म तानाजी (Tanhaji) मे नज़र आने वाले हैं। घोषणा से ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच बेहद उत्साह है। अब अजय देवगन और सैफ अली खान (Saif ali khan ) के लुक सामने आ गए हैं। जिससे फैंस का जोश दुगना होने वाला है।
Advertisement
अजय देवगन मराठा योद्धा के रूप मे गजब लग रहे हैं। सर पर पड़ी हाथों मे तलवार और आंखों मे अंगार लिए अजय देवगन को आप बस देखते रह जाएंगे। इसके अलावा फर्स्ट लुक मे लड़ाई का दृश्य भी नज़र आ रहा हही। तीर बरसते भी दिख रहे हैं। कुल मिलाकर तानाजी का फर्स्ट लुक बेहद रोमांचक है। आप भी देखिये।
MIND that was as sharp as a sword…#TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020.@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/t23NbaqiYM
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 21, 2019
अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान का तानाजी लुक भी सामने आ गया है। लुक के मामले मे सैफ भी अजय को बराबर की टक्कर देते नज़र आ रहे हैं। चेहरे पर मुस्कान और आंखों मे चमक लिए सैफ लुभाते नज़र आ रहे हैं। देखें सैफ का लुक।
MIGHT that cut deeper than a sword… #TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020.@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/QUKU9ayYQt
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 21, 2019
[यह भी पढ़ें:बेटी सारा और कार्तिक के रिश्ते पर बोले सैफ अली खान, जानिए क्या कहा]
बता दें, तानाजी मालूसरे मराठा साम्राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति थे। फिल्म मे 17वीं सदी की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान और काजोल भी मुख्य भूमिका में हैं। तानाजी: अनसंग वॉरियर, सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020’। आपको अजय और सैफ के तानजी लुक कैसे लगे हमे ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement