Advertisement
क्या वाकई में तारा सुतारिया करीना कपूर के इस भाई को डेट कर रही हैं? खुद किया खुलासा
'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया (Tara Sutaria) इन दिनों करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के कजिन भाई आदर जैन (Aadar Jain) के साथ समय बिताती देखी जा रही हैं। तो क्या वाकई में दोनो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? इस पर तारा ने किया बड़ा खुलासा।

‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया (Tara Sutaria) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मरजांवा (Marjaavaan)’ को लेकर चर्चा में हैं। पर इसी बीच तारा के डेटिंग की ख़बरें भी कम सुनने को नहीं मिल रही हैं। पहले तो तारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidhharth Malhotra)के अफेयर की ख़बरों से बाजार गर्म था। लेकिन अब इस लिस्ट में एक और शख्स का नाम जुड़ गया है। यह हैं करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के कजिन भाई आदर जैन (Aadar Jain), जिनके साथ तारा का नाम जोड़ा रहा है। यही नहीं हाल ही में दोनो को एक साथ स्पॉट किया गया। तो वहीं इसपर हाल ही में तारा ने अपनी चुप्पी तोड़ी।
Advertisement
दरअसल हाल ही में आदर जैन और तारा सुतारिया को एक साथ बी-टाउन में चहलकदमी करते हुए देखा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यही कयास लगाया जाने लगा कि तारा और आदर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के अनुसार इसे लेकर तारा ने कहा “मैंने कुछ भी अनाउंस नहीं किया है। हां हम एक साथ बहुत समय बिताते हैं और हम रेस्तरां भी जाते हैं और साथ में हम कुछ जगहों पर भी जाते हैं।”
आगे उन्होंने कहा “मैं केवल यह कह सकती हूं, कि वह मेरे लिए खास हैं। हमें पिछली दीवाली से एक दूसरे को जानते हैं। इसलिए हां, हम एक साथ देखे जाते हैं और साथ में फोटो खिंचवाते हैं। हम साथ में समय बिताते हैं। मुझे यकीन है कि भविष्य में भी हम साथ में फोटो खिंचवाएंगे। जैसा कि हम एक साथ बाहर जा रहे हैं ..आगे भी हमें एक साथ देखा जाएगा।”
वहीं तारा की फिल्म मरजांवा की बात की जाए इसमें सिद्धाधर्थ मल्होत्रा संग रोमांस फरमाती दिखाई देंगी। मिलाप जवेरी की यह फिल्म इसी महीने 22 नवंबर को रिलीज़ होगी। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: सारा, करिश्मा और तारा समेत इन सितारों ने बी-टाउन में बिखेरे जलवे, देखें खूबसूरत तस्वीरें]
Advertisement