Advertisement
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हुई दयाबेन की शानदार एंट्री, तस्वीरो में देखें दिशा वकानी का बदला अंदाज
पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka oolta Chashmah )' में लोगों को दया बेन यानी दिशा वकानी ((Disha Vakani) की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार था। वहीं अब दया बेन ने भी अपनी धमाकेदार एंट्री कर ली है।

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka oolta Chashmah )’ को लोग आज भी पसंद करते हैं। पर शो में हर एक किरदार लोगों के दिल में बसा हुआ है। पर सबसे ज्यादा अगर किसी को लोगों की याद आती है तो वह हैं शो की मुख्य किरदार दया बेन यानी दिशा वकानी ((Disha Vakani)। दिशा के शो में वापसी को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है। कई दिनो से यह ख़बर आ रही है कि दिशा शो में एक बार फिर धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं। पर आपको बता दें कि आखिरकार दया बेन ने शो में एंट्री कर ली है।
Advertisement
हाल ही में दिखाए गए शो में दया की शानदार एंट्री तो दिखी पर वह अबतक गोकुल धाम सोसायटी में नहीं आई हैं। दरअसल उन्होने अपने घर वालो से फोन के ज़रिए मुलाकात की। इस दौरान दिशा ट्रेडिशनल आउटफीट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जेठालाल और घरवालों से बातचीत के दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है। लोगों को यहां दया बेन की एंट्री बेहद पसंद आ रही है। इन तस्वीरों को जेया फैनक्लब नाम के एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया है।
बता दें कि दिशा दो साल बाद शो में वापसी कर रही हैं। दिशा सितंबर 2017 से मैटरनिटी वेकेशन के कारण शो छोड़कर गई थीं। दरअसल हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि दिशा जल्द ही शो में वापसी कर सकती हैं। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में होगी दयाबेन की ग्रैंड एंट्री, वीडियो से देखें जेठालाल की खुशी]
Advertisement