Advertisement
वीडियो: कृष्णा ने की धर्मेंद्र का मज़ाक उड़ाने की कोशिश, पर मिला करारा जवाब
कमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में इस बार बॉलीवुड का फौलादी परिवार यानि की देओल परिवार आने वाला है।

कमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ में इस बार बॉलीवुड का फौलादी परिवार यानि की देओल परिवार आने वाला है। इसका प्रोमो रिलीज़ हो गया है जो बड़ा ही मज़ेदार है। इस वीडियो को देख धर्मेंद्र के चाहनेवालों का तो दिन बन जाएगा।
Advertisement
दरअसल, देओल परिवार ने करण देओल (Karan Deol) की पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास'(Pal Pal Dil Ke Paas ) का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो मे शिरकत की। ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra), सनी देओल (Sunny Deol) और करण देओल ने एक साथ कपिल शर्मा शो में शिरकत की।
द कपिल शर्मा शो का यह एपिसोड बड़ा ही धमाकेदार होने वाला है। इसके मज़ेदार प्रोमो को देखकर आप भी यही कहेंगे। यह प्रोमो अब वायरल हो गया है। जिसमे सपना बने कृष्णा अभिषेक धर्मेंद्र का मज़ाक उड़ाने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन धर्मेंद्र ने कृष्णा को ऐसा जवाब दिया कि सुनकर मज़ा आ गया। देखे वीडियो।
आपको बता दें, सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इसे दर्शक पसंद कर रहे हैं। पल पल दिल के पास फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है।
[यह भी पढ़ें:‘पल पल दिल के पास’ के पहले गाने ‘हो जा आवारा’ में दिखी करण देओल और सहर बांबा की रोमांटिक केमिस्ट्री]
फिल्म का प्रमोशन ज़ोरों शोरों से जारी है। सलमान खान और अक्षय कुमार ने भी कारण को प्रमोट किया है। करण कि पहली फिल्म 20 सितंबर को रिलीज़ हो रही है। आपको यह वीडियो कैसा लगा हमे ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन कि खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement