Advertisement
‘द कपिल शर्मा’ की सक्ससे पार्टी में जमकर नाची कपिल की रील वाइफ, देखें वीडियो
'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma) शो की सफलता पर एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में शो के सभी सितारो समेत कपिल की रील वाइफ ने भी किया जमकर डांस।

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma) इन दिनों टीआरपी के रेस में अपनी तेज दौड़ लगाते हुए नज़र आ रहा है। लोगों को कपिल का यह कमबैक शो बेहद पसंद आ रहा है। शो की इस बड़ी सफलता को देखते ही एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। शो के सभी सितारो ने इस पार्टी में शामिल होकर शो की रौनक बढाई।
Advertisement
दरअसल हाल ही में पार्टी के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुएं। यहां सक्सेस पार्टी में कपिल के अलावा सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह, भारती सिंह और बाकी सितारे आए नज़र। सभी ने मिलकर केक काटा साथ ही किया जमकर डांस। भारती सिंह के अलावा कपिल की रील वाइफ यानी सिमोना ने भी जमकर कमर लचकाई। इस वीडियो को कपिल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। नीचे देखें पार्टी वीडियो..
वहीं इस शो की बात की इसके पहले सीजन का प्रिमियर 2016 में हुआ था। तो वहीं इसके दूसरे सीजन की शुरूआत पिछले साल दिसंबर मे हुई थी।
[यह भी पढ़ें: प्रियंका ने कपिल से पूछा 2 करोड़ लोगे या 6 हॉट लड़कियां? वीडियो मे देखें कपिल का मज़ेदार जवाब]
Advertisement