Advertisement

ब्रेकअप के बाद अपना होश खो बैठे थे यह फेमस सितारे, चौथा एक्‍टर कर चुका है जान देने की कोशिश

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) समेत यहां देखें आखिरकार कौन है वो सितारे, जिनके ब्रेकअप ने जमकर सुर्खियां बटोरीं थीं।

4,815

बॉलीवुड सितारों में कब किसी को किसी से प्‍यार हो जाए ये पता लगाना थोड़ी मुश्किल है। लेकिन जब उनका ब्रेकअप होता है तो खुद ब खुद सारी दुनिया उसको जान जाती है। बी-टाउन में जब किसी जोड़ी को प्‍यार हो जाता है तो वह रोमांटिक कपल आए दिन एक दूजे का हाथ थामे नजर आते रहते हैं। लेकिन जब उनका ब्रेकअप होता है तो दोनों एक दूसरे शक्‍ल भी देखना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आज हम उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके ब्रेकअप के बाद हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए थे।

Advertisement

यहां देखें आखिरकार कौन है वो सितारे, जिनके ब्रेकअप ने जमकर सुर्खियां बटोरीं थी।

1 सुशांत सिंह राजपूत – अंकिता लोखंडे

सुशांत सिंह राजपूत – अंकिता लोखंडे
Source-Google

भले ही आज सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आज अलग-अलग हो गए हैं। लेकिन एक वक्‍त ऐसा था जब लोग इस टीवी की फेमस जोड़ी के प्‍यार के कसीदे गढ़ा करते थे। इन दोनों सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी काफी सुर्खियां बटोर थीं। लेकिन अचानक शादी की खबरों के बीच दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोनों की बीच ब्रेकअप की वजह आज तक किसी को पता नहीं चल पाई। खबरों की मानें तो ब्रेकअप के बाद दोनों ही सितारे काफी टूट गए थे।

2 संजय दत्त – टीना

संजय दत्त – टीना
Source-Google

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और टीना (Tina) के प्‍यार किस्‍से तो जरूर आपने सुने ही होंगे। कहा जाता है कि यह दोनों सितारे एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। लेकिन संजय दत्त को शराब की लत के चलते यह पता नहीं चल पाया कि उनकी मोहब्‍बत इसकी वजह से दूर होती जा रही है। खबरों की मानें तो टीना ने संजय की इस लत के चलते उनसे रिश्ता तोड़ लिया। टीना से ब्रेकअप होने के बाद संजय दत्त काफी टूट गए थे।

3 विवेक ओबेरॉय – ऐश्वर्या राय

विवेक ओबेरॉय – ऐश्वर्या राय
Source-Google

सलमान खान (Salman Khan) से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) एक्‍टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को डेट करने लगी थी। हालांकि इन दोनों का अफेयर अपनी शुरूवात से ही विवादों में आ गया था। जिसके चलते इनका इश्‍क परवान चढ़ते ही बिखर गया था। खबरों की मानें तो ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी अचानक तय होने पर विवेक ओबेरॉय काफी नाराज हुए थे।

4 सलमान खान – ऐश्वर्या राय

सलमान खान – ऐश्वर्या राय
Source-Google

सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) के प्‍यार के चर्चे किसी से छुपे नहीं हैं। लेकिन जब अचानक दोनों रोमांटिक कपल के बीच ब्रेकअप हुआ था तब स्थितियां काफी बदल गईं थीं। खबरों की मानें तो ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद सलमान खान पूरी तरह से अपना होश खो बैठे थे। वह कभी भी ऐश्वर्या राय के घर भी पहुंच जाते थे। कहा जाता है जिसके बाद ऐश्वर्या राय के घरवालों ने उनकी शिकायत पुलिस में तक दर्ज करा दी थी।

Advertisement