Advertisement
तलाक के बाद अकेले बच्चों की परवरिश कर रही हैं टीवी के 4 पॉपुलर एक्ट्रेसेस
टीवी जगत में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने शो में बेहद पॉपुलरिटी पाई। पर असल लाइफ में मां बन चुकी इन एक्ट्रेसेस ने पति से तलाक ले लिया है। फिलहाल अपने बच्चे को अकेले पाल रही हैं ये एक्ट्रेसेस। चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में।

टीवी जगत में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने शो में बेहद पॉपुलरिटी पाई। पर असल लाइफ में मां बन चुकी इन एक्ट्रेसेस ने पति से तलाक ले लिया है। फिलहाल अपने बच्चे को अकेले पाल रही हैं ये एक्ट्रेसेस। चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में।
Advertisement
तलाक के बाद अकेले कर रही हैं बच्चो की परवरिश ये एक्ट्रेसेस
चाहत खन्ना
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से पॉपुलरिटी पानेवाली एक्ट्रेसेस चाहत खन्ना ने दो शादियां की थी और वह दोनों में ही असफल रही हैं। फिलहाल चाहत अपनी बेटियों की देखभाल अकेले ही कर रही हैं।
काम्या पंजाबी
बनूं मैं तेरी दुल्हन में काम्या पंजाबी के किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी। उनकी एक बेटी है, पति से तलाक लेने के बाद काम्या अकेले ही बेटी का ख्याल रखती हैं।
उर्वशी ढोलकिया
कसौटी जिंदगी की के कमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया के दो बेटे हैं। 16 साल की उम्र में ही उर्वशी मां बन गई थीं। उनकी शादी भी सफल नहीं हुई। फिलहाल वह अपने बेटों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं।
जूही परमार
‘कुमकुम’ धारावाहिक की कुमकुम को भला कौन भूल सकता है। जी हां वही जूही परमार जिन्होंने अभिनेता सचिन सौरव से शादी की और एक बेटी का जन्म दिया। पर बाद में जूही पति से अलग हो गईं और अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं।
Advertisement