Advertisement

राजकुमार राव ने वलम गाने पर मौनी रॉय संग किया मस्ती भरा डांस, वीडियो देख लोगों ने कह दिया कुछ ऐसा

राजकुमार राव (Raj Kummar Rao) और मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' (Made In Chain) को लेकर चर्चा मे हैं। हाल ही में दोनो वायरल वीडियो में फिल्म के वलम गाने पर मजेदार डांस करते दिखाई दिए।

2,100

इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स राजकुमार राव (Raj Kummar Rao) और मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेड इन चाइना’ (Made In Chain) को लेकर चर्चा मे हैं। दोनो सितारे इस फिल्म का प्रमोशन जमकर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के प्रमोशन के लिए तरह-तरह के फंडे अपनाए जा रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है जहां राजकुमार और मौनी की मस्ती देखते ही बन रही है।

Advertisement

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रही है। वहीं राजकुमार और मौनी ने भी इस वीडियो को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में मौनी और राजकुमार ‘मेड इन चाइना’ का गाना ‘वलम’ पर डांस कर रहे हैं। पर यहां राजकुमार का फनी अंदाज देखते ही बन रहा है। हालांकि यह फिल्म का रोमांटिक ट्रैक है, पर यहां राजकुमार और मौनी ने इसे कॉमेडी बना दिया है। वीडियो देख आप भी हंसी से लोट पोट हो जाएंगे।

वैसे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यहां तक कई यूजर्स तो मजाक भी जमकर उड़ा रहे हैं। एक यूजर्स ने इसे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की कॉपी तक कह दिया है। नीचे देखें यूजर्स के कमेंट

वहीं यदि इस फिल्म की बात की जाए तो  राजकुमार राव और मौनी रॉय के अलावा इसमें अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी और सुमित व्यास अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले ने किया है। वहीं दिनेश विजन के प्रोडक्‍शन में बन रही यह फिल्‍म इस साल दिवाली पर यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

[यह भी पढ़ें: स्टाइल के मामले में पति रणवीर से तुलना करने वाले ट्रोलर को दीपिका ने दिया करारा जवाब]

Advertisement