Advertisement

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने परिवार के संग देखी फिल्म ‘सांड की आंख’

निर्देशक तुषार हीरानंदानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म सांड की आंख (Saand Ki Aankh)  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu)ने अपनी पत्नी, बेटी और पोती संग देखी|

284

निर्देशक तुषार हीरानंदानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म सांड की आंख (Saand Ki Aankh)  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu)ने अपनी पत्नी, बेटी और पोती संग देखी| तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज उपराष्ट्रपति निवास पर  हिंदी फिल्म ‘ सांड की आंख ‘ देखी। इस अवसर पर फिल्म के कलाकारों तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर तथा निर्देशक तुषार हीरानंदानी की उपस्थिति हमारे लिए अभिनंदनीय थी। फिल्म कथानक महिला शार्पशूटर चंद्रो तोमर तथा प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है।

Advertisement

इस समारोह में निर्देशक तुषार हीरानंदानी, निर्माता शिबाशीष सरकार और फिल्म की लीड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू मौजूद थे। यही नहीं बल्कि रिवॉल्वर दादी के नाम से पहचानी जाने वाली दोनों दादियां अपनी पोती शेफाली तोमर और प्रकाशी तोमर की बेटी सिमा तोमर के साथ मौजूद थे।

फिल्म की तारीफ करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा,फिल्म से संबद्ध कलाकारों और तकनीशियनों को मेरी शुभकामनाएं।सांड की आंख महिला सशक्तिकरण के मार्ग में आने वाली सामाजिक चुनौतियों का वास्तविक चित्रण करती है।

इस विशेष अनुभव को साझा करते हुए तापसी पन्नू ने कहा, “माननीय उपराष्ट्रपति की पत्नी, श्रीमती उषा जी ने भूमी और मेरे साथ दिल से बातचीत की। उन्होंने प्यार से हमारे सिर पर हाथ रखा और हमें आशीर्वाद दिया कि हमें ऐसी फिल्में करते रहना चाहिए। ”

[यह भी पढ़ें:संगीतकार विशाल मिश्रा ने आशा भोसले संग सांड की आंख के लिए गाया गाना]

इतनी अच्छी प्रतिक्रिया पाकर भूमि भावुक हो गई थीं। वह कहती हैं, “हमारे लिए वहां उपस्थित होना और माननीय उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी, श्रीमती उषा जी की प्रतिक्रिया प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान था।” उन्होंने फिल्म के बारे में अच्छी बातें कही। हमारा मनोबल ऊंचा हो गया। ”

इस दिवाली पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म सांड की आँख भारत के सबसे बूढ़े शार्पशूटर दादियों की एक प्रेरणादायक कहानी है|प्रमुख भूमिकाओं में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर हैं।

Advertisement