Advertisement
दिलचस्प है विद्या बालन की शकुंतला देवी का पोस्टर, एक पोस्टर मे देखें 5 लुक
अमेज़न प्राइम वीडियो (amazon prime) की बहुप्रतीक्षित फिल्मों मे से एक बायोग्राफिकल फ़िल्म 'शकुंतला देवी' (shakuntala devi) को आखिरकार रिलीज़ डेट मिल गई है।

अमेज़न प्राइम वीडियो (amazon prime) की बहुप्रतीक्षित फिल्मों मे से एक बायोग्राफिकल फ़िल्म ‘शकुंतला देवी’ (shakuntala devi) एक और दिलचस्प पोस्टर रिलीज़ हो गया है। जिसमे शकुंतला देवी की ज़िंदगी के 5 पड़ाव नज़र आ रहे हैं। विद्या हर लुक मे लाजवाब लग रही हैं। इसे देख उम्मीद की जा सकती है कि विद्या को इस भूमिका के लिए याद किया जाएगा।
Advertisement
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकीं एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्म मे दुनिया भर में मशहूर एक भारतीय मैथेमैटिक्स जीनियस (गणित के विज्ञान) की भूमिका निभायेंगी। जो ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ के रूप में विख्यात हैं। देखें शकुंतला देवी का नया पोस्टर।
Only 2 x 2 x 2 x 3 x 3 x 5 minutes to go for the trailer!
Meet #ShakuntalaDeviOnPrime on July 31. @vidya_balan @sanyamalhotra07 @Jisshusengupta @TheAmitSadh @anumenon1805 @sonypicsprodns @vikramix @Abundantia_Ent pic.twitter.com/fVjXS5bz6R
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) July 15, 2020
शकुंतला देवी में सान्या मल्होत्रा भी एक प्रमुख किरदार निभा रही हैं। वह शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभायेंगी। अपनी बेटी के साथ शकुंतला देवी का रिश्ता काफी उलझा हुआ, लेकिन अनोखा है। इसके साथ ही फिल्म में जीशू सेनगुप्ता और अमित साध भी प्रमुख भूमिकाओं मे नज़र आएंगे। इसका स्क्रीन प्ले और निर्देशन अनु मेनन ने किया है नयनिका महतानी ने भी स्क्रीनप्ले मे योगदान दिया है। जबकि संवाद इशिता मोइत्रा द्वारा लिखे गये हैं।
[यह भी पढ़ें:कोरोना वारियर्स के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन ने बढ़ाया मदद का हाथ, इतने पीपीई किट्स किए दान]
बता दें, शकुंतला देवी की कहानी आप 31 जुलाई से अमेज़न प्राइम पर देख पाएंगे। ये फिल्म भारत और दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। आपको ये खबरे कैसी लगी ये आप हमें ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement