Advertisement
ये रिश्ता क्या कहलाता है 30 जुलाई अपडेट: कार्तिक के गोयनका हाउस में आने से नायरा ने कर दिया इन्कार
ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) है में आयरव और वेदिका में बढ़ी दोस्ती। लीजा के मनाने के बाद भी नायरा(Shivangi Joshi) ने कार्तिक (Mohsin Khan) के गोयनका हाउस में आने से कर दिया मना।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के 30 जुलाई के एपिसोड में दिखाया गया कि वेदिका गोयनका हाउस मे आ गई है। वेदिका को देख कायरव उससे पूछता है कि वह कौन है तब वेदिका उससे बताती है कि मैं आपके पापा की दोस्त हूं और आपके पापा की फ्रेंड हुई तो आपकी भी फ्रेंड हुई न। तब लीजा नायरा से कहती है कि तुम्हें गोयनका हाउस में जाना चाहिए। लेकिन नायरा (Shivangi Joshi)नहीं मानती है।
Advertisement
वहीं वेदिका पिता की तस्वीर से बाते करती हुई कहती हैं कि वह हमेशा कार्तिक का ख्याल रखेगी। तब कार्तिक वहां आ जाता है और वेदिका से पूछता है कि कायरव यहां आया है? तब वेदिका बताती है कि कायरव वाशरूम गया हुआ है। वेदिका कार्तिक से कहती है कि वह और कायरव असली बाप बेटे लगते हैं क्योंकि दोनो एक जैसी बाते करते हैं।
थोड़े देर में लीजा आती है और कार्तिक को बताती है कि कायरव की मां का एक्सिडेंट हो गया है। तब कार्तिक लीजा से साथ में चलने के लिए पूछता है तो लीजा मना कर देती है। वह कहती है कि कायरव की मां उसे किसी और दिन फिलहाल वह कायरव को बुला रही है। तब कार्तिक कायरव को समझाता है कि वह अपनी मां के पास जाए तो। कायरव नहीं मानता और तब कार्तिक उसे इस शर्त पर भेजता है वह उसके पिछे-पिछे आ जाएगा। तब लीजा कायरव को आपस ले जाती है। कायरव को वापस जाते देख कार्तिक को अच्छा नहीं लगता है।
[यह भी पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी के 2’ 29 जुलाई अपडेट: रोनिंत के गुंडों ने प्रेरणा को किया परेशान, अनुराग ने किया ऐसा सवाल]
Advertisement